नो कोरोना ; पुलिसकर्मियों पर हमले किये तो लगेगा रासुका, सीएम सख्त
न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से देशव्यापी लॉक डाउन है। ऐसे में मध्यप्रदेश के भोपाल से खबर आ रही है। यहां सरकारी निर्देशों की पालना नहीं करने वालों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बेहद सख्ती से पेश आ रहे हैं। राजधानी भोपाल के इस्लामपुरा में एक दिन पहले पुलिसकर्मियों पर हुए हमले पर सख्त हुई है सरकार। यानी दोषियों के खिलाफ होगी रासुका की कार्रवाई। कोरोना की जंग में जुटे कर्मचारियों और अधिकारियों से बदसलूकी अब कतई बर्दास्त नहीं होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बाबत सख्त निर्देश दे दिए हैं।