कोरोना ; राहत कोष के लिए आगे आया परमार्थम भी
बीकानेर। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से देशव्यापी लोक डाउन के तहत जरूरतमंदों के लिए पीएम, सीएम व जिला प्रशासन की सहयोगात्मक अपील का असर व्यापक स्तर पर दिख रहा है। रविवार को यहां की सादुल कॉलोनी के परमार्थम फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा राहत कोष के लिए ₹100000 (एक लाख रुपये) की सहयोग राशि का चेक जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को दिया गया। सीए अभय एस शर्मा ने बताया कि परमार्थम के ट्रस्टी निर्मल छल्लानी व प्रदीप छल्लानी ने जिला कलेक्टर को यह चेक प्रदान किया। कलेक्टर गौतम ने भी राष्ट्रहित में दिए गए योगदान पर उनका आभार जताया। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर रविवार, 5 अप्रैल की रात्रि को 9 बजे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील के तहत घर की बत्तियां बंद करके सामूहिक रुप से दीप रोशन करने की अपील भी की।