कोरोना ; इंदौर में डॉक्टर्स की टीम पर हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से हो रही है पहचान : डीआईजी

 


इंदौर। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया है कि इन्दौर के टाट पट्टी बाखल एरिया में गत दिवस हुई घटना पर दोषियों की वीडियो फ़ुटेज के माध्यम से पहचान कर ली गई है। मुख्य दोषी सहित 4 लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया गया है। इनके ख़िलाफ़ शासकीय कार्य में बाधा सहित इंडियन पैनल कोड की धारा 186 , 188 और 353 के तहत FIR दर्ज की गई है। चारी  ने बताया है कि अन्य दस दोषियों पर भी कार्यवाही की जा रही है. श्री मिश्रा ने बताया है कि इंदौर में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध है। उन्होंने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार करने वालों पर भी पुलिस के साइबर सेल की नज़र है गत दिवस आज़ाद नगर क्षेत्र में एक वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन पर अफ़वाह फैलाने का मामला दर्ज किया गया है।


Popular posts from this blog

कोरोना ; राज्यपाल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कोष में दिए 10-10 लाख

भारती एंटरप्राइजेज ने की कोविड-19 के खिलाफ 100 करोड़ रूपए का योगदान की घोषणा

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस और एयरटेल पैमेंट्स बैंक की साझेदारी से बीमा उत्पादों की पेशकश