कोरोना ; हनुमंतनगर संघ ने बांटी 300 पैकेट राशन सामग्री
बेंगलुरु। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन युवक मंडल, हनुमंतनगर द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी covid 19 जरुरत मंद लोगों के लिये सहयोगी कदम उठाया गया है। इस सहयोग में 300 बैग वितरित किए गए। जिसमे कि 9 किलो का राशन अर्थात चावल, दाल, तेल, शक्कर, नमक व चाय आदि का पैकेट आरएसएस की टीम को 200 बैग दिये गए। जबकि 100 बैग यहां बसवनगुडी एमएलए रवि सुबरमण्यम को दिये गए। इस अवसर पर संघ के मंत्री महावीर धारीवाल, राजेन्द्र अक्कावत, शांतिलाल भंडारी, सज्जनराज लूंकड युवा इकाई के अध्यक्ष राजेश गोलेच्छा, मंत्री प्रवीन धोका, कमल सांखला, नितेश अखावत, मनोज सोलंकी, हरीश बाफना व गौतम पुनमिया उपस्थित थे।