कोरोना ; अस्थाई जेल बनाने के निर्देश
न्यूज डेस्क। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शशांक मिश्र ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लागू किये गए कर्फ्यू का उल्लंघन कर अनावश्यक खुले में बाहर घूमने, भीड़ एकत्रित करने के मामलों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। कलेक्टर ने इस बारे में सम्बंधित अधिकारियों अस्थाई जेल तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे व्यक्तियों पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया जाएगा।