कोरोना ; 107 पर नाबाद भारत..!, मोदी की घातक गेंदबाजी में जनता रुपी फील्डर्स पर दारोमदार..


न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की वर्तमान दौर में तबाही कह लें, फैलाव कह लें या एक तरह से इस विश्वव्यापी धरा के पिच पर बल्लेबाजी कह लें। इसका ताबड़तोड़ रूप से कहर अर्थात बल्लेबाजी का क्रम बरकरार चल रहा है। विश्व में तो इसका कायराना अंदाज दुनिया देख ही रही है। हम बात करें भारत की तो इस ने रविवार को अपनी आगोश में लेने वाले जानों की सेंचुरी पार कर ली है। यानी भारत में कोरोना ने मौतों का शतक लगा दिया है। शतक या सेंचुरी का नाम आते ही क्रिकेट खेल याद आता है। क्रिकेट में यहां सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली या सुनील गावस्कर अथवा किसी अन्य क्रिकेटर की सेंचुरी की नहीं बल्कि कोरोना वायरस की बात चल रही है, जो कि इस वक्त खबर अपडेट किए जाने तक नाबाद 107 रन पर इस धरा पर अपना तांडव मचा रहा है। अपनी कहर बरपाती मौत रुपी बल्लेबाजी के क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी की घातक गेंदबाजी यानी दिशा निर्देश भी जारी है, ऐसे में फील्डर रुपी जनता को देशवासी लोगों का संयम अपनाना होगा,नियमित घरों में रहते हुए सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए पीएम मोदी की स्पिन, फिरकी अथवा फुलटॉस, यॉर्कर गेंदबाजी पर इसे बोल्ड अर्थात आउट करना होगा।  निश्चित रूप से हमें राष्ट्र हित के लिए जानलेवा को रोना रूपी महामारी को रोकने के लिए। एकजुट होकर सार्थक पहल करनी होगी और सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा तभी यह कोरोना आउट होकर सदा के लिए पैवेलियन लौटेगा।


Popular posts from this blog

कोरोना ; राज्यपाल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कोष में दिए 10-10 लाख

भारती एंटरप्राइजेज ने की कोविड-19 के खिलाफ 100 करोड़ रूपए का योगदान की घोषणा

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस और एयरटेल पैमेंट्स बैंक की साझेदारी से बीमा उत्पादों की पेशकश