बीकानेर :: एक और व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव, / पॉजिटिव का आंकड़ा 4 हो गया है
बीकानेर, 4 अप्रैल। बीकानेर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है, ऐसे में अब तक बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 4 हो गया है जिसमें एक महिला की मौत हो चुकी है। शनिवार को 46 सैम्पल लिए गए थे, जिसमें से 45 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 1 पॉजिटिव पाया गया। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए युवक की उम्र करीबन 25 वर्ष है। यह युवक त्रिपुरा से आए दो युवकों के संपर्क में आया था।