सीएम की गुडबुक में शामिल ; आईएएस अविनाश लवानिया होंगे भोपाल के नए कलेक्टर


भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएस शिवराज सिंह चौहान की गुडबुक में शामिल मध्यप्रदेश कैडर के 2009 बैच के उत्कृष्ट आईएएस अधिकारी अविनाश लवानिया होंगे भोपाल के नये कलेक्टर। जानकारी के मुताबिक 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशानिक सर्जरी की तैयारी प्रारंभ कर दी है जिसके तहत पहले राजगढ़, फिर इंदौर और अब भोपाल कलेक्टर को बदलने की पूरी तैयारी हो गयी है और इसी क्रम में 2009 बैच के उत्कृष्ट ईमानदार और कई नवाचारों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर स्कॉच अवार्ड जैसे राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने की शैली रखने वाले युवा, ईमानदार और तेज़ तर्रार अफसर  की इमेज रखने वाले अविनाश लावानिया को कलेक्टर भोपाल बनाया जा रहा है। जिसका मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने अनुमोदन कर दिया है। आदेश आज- कल में जारी हो जाएंगे। 2 दिन पूर्व  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अविनाश लवानिया को एक विशेष मिशन के लिए 3 सदस्यीय वरिष्ठ अधिकारियों की बनाई गई हाई पावर कमेटी में बतौर मेम्बर शामिल कर इंदौर भेजा हुआ है। अविनाश लवानिया ब्यूरोक्रेसी सर्किल में अपनी ईमानदार, तेज़ तर्रार छवि के साथ युवा अधिकारी और स्वच्छ प्रशासन देने की जवाबदेही की मिसाल के रूप में फेमस है।


Popular posts from this blog

कोरोना ; राज्यपाल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कोष में दिए 10-10 लाख

भारती एंटरप्राइजेज ने की कोविड-19 के खिलाफ 100 करोड़ रूपए का योगदान की घोषणा

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस और एयरटेल पैमेंट्स बैंक की साझेदारी से बीमा उत्पादों की पेशकश