प्रधानमंत्री को कोरोना..!
न्यूज डेस्क। जी हाँ, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच खबर मिली है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। देश और दुनिया मे हजारों लोगों की जिंदगी लील रहा यह लाइलाज और जानलेवा वायरस पद, पॉवर कुछ नहीं देखता। कुल मिलाकर हम सबको इसे गंभीरता से लेना होगा। सरकार व प्रशासन के निर्देश मानने चाहिए।, सुरक्षित रुप से घर पर ही रहे, संभल के रहे।