कोरोनावायरस से बचने के लिए तुरंत बंद कर दें ये काम, वरना पछतावे के सिवा कुछ नहीं बचेगा
कोरोनावायरस चीन के वुहान शहर से निकला और आज लगभग 200 देशों में फैल चुका है, इस वायरस की चपेट में भारत देश भी है जिसके चलते लोग इस वायरस की दहशत में है, इस वायरस से बचने के लिए भारत सरकार ने कर्फ्यू भी लगा दिया है, जिसके चलते आज लॉक डाउन जैसे हालात हो चुके हैं, इस वायरस से लगभग 25000 से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, दुनिया भर के विशेषज्ञों का दावा है कि इस वायरस का कोई तोड़ नहीं है और ना ही अभी तक इसकी इसकी कोई दवा बनी है, इसलिए इससे बचना है तो आपको कई बातों का विशेष ख्याल रखना होगा, इस वायरस से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात साफ सफाई की है, यदि आप साफ सफाई का विशेष ख्याल रखते हैं तो किसी भी संक्रमण से बच सकते हैं|
यदि कोई व्यक्ति संक्रमित है और उसे खांसी, जुखाम है तो ऐसे व्यक्ति से दूरी बना कर रहे हैं, यदि कहीं बाहर जाते हैं तो कम से कम 1 मीटर की दूरी पर रहे, घर पर आने के बाद अपने हाथ पैरों को सैनिटाइजर से जरूर साफ करें, सबसे जरूरी बात आप अपने चेहरों को बार-बार ना छुएं, क्योंकि हम हाथों से अपने कोई भी काम करते हैं और हमारे हाथ पर यह वायरस कहीं से भी लग सकता है, यदि आप बार-बार अपने चेहरे को छुएंगे तो ऐसे में आपको यह वायरस लग सकता है, इसलिए ऐसी गलती ना करें, यदि आप इन सावधानियों का ख्याल रखेंगे तो आपको पछताना नहीं पड़ेगा|
आप सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करें और घर में रहकर कोरोनावायरस को फैलने से रोके|