कोरोनावायरस से बचने के लिए घर में एंट्री करते समय ये 7 सावधानियां जरूर बरतें


कोरोनावायरस जो कि आज पूरी दुनिया में फैल चुका है, इससे बचने के लिए सरकार कई तरह के कड़े कदम उठा रही है, ऐसे में यदि आप इस संक्रमण से बचना चाहते हैं तो सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें और साफ-सफाई का विशेष ख्याल करें, इस समय भारत में कोरोनावायरस की वजह से लॉक डाउन का माहौल बना हुआ है, ऐसे में हर व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता, लेकिन डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिस वाले, मीडिया रिपोर्टर आदि लोग शामिल हैं जिनका कार्य करना बहुत जरूरी है, ऐसे में यदि आप इनमें से एक व्यक्ति हैं या आप घर से बाहर जाते हैं तो आपको घर में प्रवेश करते समय कुछ बातों को जरूर ध्यान रखना चाहिए अन्यथा आप अपने साथ साथ अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं, चलिए बता देते हैं उन 7 टिप्स के बारे में|


7 जरूरी बातें


१.सबसे पहले घर में प्रवेश करते समय अपने जूते, चप्पल बाहर ही निकाल दें|


२.घर में प्रवेश करने के बाद किसी भी चीज को ना छूए|


३.यदि आप घर में प्रवेश कर रहे हैं तो उस समय बैल ना बजाएं, यदि बैल बजाते भी हैं तो किसी अन्य चीज का इस्तेमाल करें|


४.घर में प्रवेश करने के बाद चाबी, पर्स, बैग आदि चीजों को किसी ऐसे स्थान पर रखें जहां उन्हें कोई भी टच ना कर सके|


५.यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो उसे निकालकर सैनिटाइजर से साफ कर लें, जब आप बाहर से आए तो पहने हुए कपड़ों को तुरंत धोनी के लिए डाल दें|


६.आप जो भी चीज बाहर से लाए हैं उसे सैनिटाइजर से साफ करें, यदि कोई सब्जी फल आदि चीजें लाए हैं तो उन्हें अच्छे से पानी से साफ कर लें|


७.किसी भी साबुन से अपने हाथों को अच्छी तरह धोएं, यदि आप घर से बाहर जाते हैं तो मुंह और नाक पर अच्छे से क्रीम या तेल लगाकर जाएं और आने के बाद तुरंत साबुन से मुंह और हाथों को धोए यदि चहेर पर मास्क लगाया है तो उस डस्टबिन में डाल|


Popular posts from this blog

कोरोना ; राज्यपाल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कोष में दिए 10-10 लाख

भारती एंटरप्राइजेज ने की कोविड-19 के खिलाफ 100 करोड़ रूपए का योगदान की घोषणा

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस और एयरटेल पैमेंट्स बैंक की साझेदारी से बीमा उत्पादों की पेशकश