कोरोनावायरस" से बचने के लिए यदि मुंह पर लगा रहे हैं मास्क तो यह बात जरूर जान लें
कोरोनावायरस तेजी से फैलता हुआ एक संक्रमण है जिसे वायरस के रूप में जाना जाता है, इस वायरस से बचने के लिए लोग सभी तरह के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इससे बचने के लिए चेहरे पर मास्क लगाना सबसे ज्यादा जरूरी है यह बात सभी को पता है, लेकिन चेहरे पर मास्क पहनने के दौरान क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए या मास्क कब पहने या पहनने के बाद उसे कैसे हटाए आदि बताने वाले हैं, तो चलिए फिर जान लेते हैं|
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया जा चुका है कि मास्क हर किसी को पहनना महत्वपूर्ण है, मास्क केवल चेहरे पर तब लगा सकते हैं जब आप घर से बाहर जा रहे हैं या खांसी जुखाम के साथ-साथ सांस लेने में समस्या हो रही है तो ऐसे में आप चेहरे पर मास्क लगा सकते हैं, क्योंकि उस समय कोरोनावायरस का संक्रमण किसी अन्य व्यक्ति को ना हो, यदि घर में किसी व्यक्ति को कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं या खांसी जुखाम या छींक की समस्या है तो मास्क लगा सकते हैं, मास्क पहनने के दौरान कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है|
यदि आप मास्क लगाते हैं या फिर मास्क को हटाते हैं तो मास्क को नीचे की तरफ खोलें जा नीचे से ऊपर की तरफ लगाएं, यदि मास्क गीला हो जाता है तो उसे हर 6 घंटे में बदलें, मास्क लगाते समय मास्को चेहरे पर अच्छे से फिट करें, यदि आप मास्क लगाते हैं तो ध्यान रखें किसी भी तरफ से गैप ना हो, ऐसे में आप मास्क लगाना चाहते हैं तो डिस्पोजेबल मास का प्रयोग ना करें, प्रयोग हो चुके मास्क पर कीटाणु मौजूद होते हैं ऐसे में उसे दोबारा से प्रयोग में ना लें, मास्क उतारने के बाद डस्टबिन में डाल दें, जब आप मुंह पर मास्क लगाते हैं तो उसे बार-बार छूने से बचे हैं, मास्को लगाते समय या हटाते समय गंदी सतह को ना छूए|