कोरोना कर्फ़्यू ; बदमाश की धारदार हथियारों से हत्या ..!
न्यूज डेस्क। कोरोना कर्फ़्यू के दौरान उज्जैन में एक रिकॉर्डेड बदमाश हातिम की धारदार हथियारों से हत्या किये जाने की सनसनीखेज वारदात हुई है। जानकारी के अनुसार आधा दर्जन से अधिक बदमाशो ने किया मृतक पर हमला। पता चला है, आपसी रंजिश का है यह मामला। बदमाशों ने चाकू व तलवार से किया हमला। उज्जैन के राजीव रत्न कालोनी की है यह घटना।शहर के नीलगंगा थाने का है यह मामला। पुलिस पर सवालिया निशान लगाने वाले इस वाकये से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कर्फ्यू के दौरान हुई है मर्डर की यह वारदात।